Get App

Maruti Suzuki Invicto जल्द होगी लॉन्च, डेट की गई जारी

मारुति सुजुकी इंडिया जल्द ही अपना नया मॉडल Maruti Suzuki Invicto पेश करने जा रहा है। इसकी प्री बुकिंग भी शुरू हो गई है। खरीदने से पहले प्राइस रेंज, मॉडल और फीचर्स को अच्छी तरह समझ लें। गाड़ी के मॉडल और बुकिंग की जानकारी आपको मारुति सुजुकी इंडिया की वेबसाइट पर मिल जाएगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 02, 2023 पर 10:32 PM
Maruti Suzuki Invicto जल्द होगी लॉन्च, डेट की गई जारी
MPV को Toyota और Suzuki की ग्लोबल कॉलैबोरेशन के रूप में लॉन्च किया जाएगा।

Maruti Suzuki ने फिर एक बार अपनी लेटेस्ट मॉडल Maruti Suzuki Invicto की एक झलक फैंस के बीच पेश की। खास पैनॉर्मिक सनरूफ वाली ये गाड़ी 5 जुलाई को लॉन्च की जाएगी। Maruti Suzuki Invicto का मॉडल पूरी तरह से Toyota Innova Hycross से मेल खाता होगा। MPV को Toyota और Suzuki की ग्लोबल कॉलैबोरेशन के रूप में लॉन्च किया जाएगा। मारुति सुजुकी इंडिया ने Maruti Suzuki Invicto के खास हाइब्रिड मॉडल को Toyota Kirloskar Motor से सॉर्स किया है।

गाड़ी खरीदने की तैयारी कर लीजिए

Maruti Suzuki Invicto की बुकिंग इंडिया में शुरू हो चुकी है। जो भी इस गाड़ी को खरीदने में इंटरेस्ट रखते हैं इसके लिए 25000 का अपफ्रंट अमाउंट पहले ही जमा करवा सकते हैं। गाड़ी की बुकिंग मारुति सुजुकी की वेबसाइट और Nexa पर जाकर कर सकते हैं। हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक Invicto 183hp पॉवर आउट देगी और इसकी डिलीवरी आउटपुट 173hp की रहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें