Maruti Suzuki ने फिर एक बार अपनी लेटेस्ट मॉडल Maruti Suzuki Invicto की एक झलक फैंस के बीच पेश की। खास पैनॉर्मिक सनरूफ वाली ये गाड़ी 5 जुलाई को लॉन्च की जाएगी। Maruti Suzuki Invicto का मॉडल पूरी तरह से Toyota Innova Hycross से मेल खाता होगा। MPV को Toyota और Suzuki की ग्लोबल कॉलैबोरेशन के रूप में लॉन्च किया जाएगा। मारुति सुजुकी इंडिया ने Maruti Suzuki Invicto के खास हाइब्रिड मॉडल को Toyota Kirloskar Motor से सॉर्स किया है।