Hero MotoCorp VRS: दोपिहया गाड़ियां बनाने वाली दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बुधवार को वालंटरी रिटायरमेंट स्कीम (VRS) शुरू किया है। हीरो के मुताबिक इसे कंपनी को चुस्त और भविष्य के हिसाब से तैयार करने के लिए लाया गया है। हीरो की वीआरएस योजना सभी एंप्लॉयीज के लिए है। वीआरएस के तहत कंपनी का कोई भी एंप्लॉयीज अपनी मर्जी से रिटायरमेंट ले सकता है और इसके बदले में कंपनी की तरफ से उसे तय फायदे मिलेंगे। कंपनी ने अपनी इस योजना के बारे में रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी है। फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक वीआरएस का फैसला कंपनी को चुस्त-दुरूस्त, भविष्य के हिसाब से तैयार और सशक्तिकरण बढ़ाने के लिए लेयर्स कम करने के वास्ते लिया गया है। हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों की बात करें तो बुधवार को यह बीएसई पर लगभग फ्लैट 2,431.90 रुपये (Hero MotoCorp Share Price) पर बंद हुआ था।