Avatar Re Release : जेम्स कैमरून की अवतार फिल्म 23 सितंबर को एक बार फिर से दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। Disney और 20th Century ने यह ऐलान किया है। 16 दिसंबर को आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म "Avatar: The Way of Water" से ठीक तीन महीने पहले यह फिल्म फिर से रिलीज हो रही है। यह ‘अवतार’ की ही सीक्वल है।
