Tariff War: व्हाइट हाउस में वापसी करते ही डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही दिन चीन को लेकर जो कुछ कहा, उससे चाइनीज स्टॉक्स को तगड़ा सपोर्ट मिला। ट्रंप ने अपनी सरकार बनते ही कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ का जिक्र किया और कहा कि इस पर 1 फरवरी से पहले फैसला ले लिया जाएगा लेकिन चीन पर अभी टैरिफ नहीं लगाया तो चाइनीज स्टॉक्स की खरीदारी बढ़ गई। चीन को लेकर उन्होंने कोई टाइमलाइन नहीं दी कि चीन पर अतिरिक्त टैरिफ कब तक लगाया जाएगा। हैंगसेंग चाइना एंटरप्राइजेज इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक उछल गया और चाइना मेनलैंड का बेंचमार्क इंडेक्स सीएसआई 300 भी आधे फीसदी के करीब उछल गया।
