दिग्गज सर्च इंजन गूगल (Google) पर अमेरिका के 40 राज्यों में यूजर्स के लोकेशन ट्रेस करने का आरोप है और इसकी जांच भी चल रही है। अब गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) इन आरोपों के निपटारे के लिए 39.15 करोड़ डॉलर (3187.65 करोड़ रुपये) का भुगतान करेगी। यह जानकारी सोमवार को मिशीगन के अटार्नी जनरल के ऑफिस से मिली है। गूगल के खिलाफ यह जांच अमेरिका के नेब्रास्का और ओरेगन राज्यों ने शुरू की थी। इसके चलते गूगल के लिए कानूनी सिरदर्दी बढ़ी। यूजर्स के लोकेशन ट्रेस के मामले में गूगल के खिलाफ अमेरिका के 40 राज्यों के अटॉर्नी जनरल आक्रामक रूख अपनाए हुए थे। इसके चलते आखिरकार गूगल को अब सेटलमेंट करना पड़ रहा है।