Get App

3188 करोड़ में Google करेगी लोकेशन ट्रेसिंग मामले का निपटारा, अब ये अपडेट्स लाने की तैयारी

गूगल (Google) पर अमेरिका के 40 राज्यों में यूजर्स के लोकेशन ट्रेस करने का आरोप है और इसकी जांच भी चल रही है। अब गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) इसके निपटारे के लिए 39.15 करोड़ डॉलर (3187.65 करोड़ रुपये) का भुगतान करेगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 15, 2022 पर 12:31 PM
3188 करोड़ में Google करेगी लोकेशन ट्रेसिंग मामले का निपटारा, अब ये अपडेट्स लाने की तैयारी
यूजर्स के लोकेशन डेटा का इस्तेमाल विज्ञापन देने वाली कंपनियां करती हैं और गूगल को इससे अच्छा-खासा रेवेन्यू हासिल होता है।

दिग्गज सर्च इंजन गूगल (Google) पर अमेरिका के 40 राज्यों में यूजर्स के लोकेशन ट्रेस करने का आरोप है और इसकी जांच भी चल रही है। अब गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) इन आरोपों के निपटारे के लिए 39.15 करोड़ डॉलर (3187.65 करोड़ रुपये) का भुगतान करेगी। यह जानकारी सोमवार को मिशीगन के अटार्नी जनरल के ऑफिस से मिली है। गूगल के खिलाफ यह जांच अमेरिका के नेब्रास्का और ओरेगन राज्यों ने शुरू की थी। इसके चलते गूगल के लिए कानूनी सिरदर्दी बढ़ी। यूजर्स के लोकेशन ट्रेस के मामले में गूगल के खिलाफ अमेरिका के 40 राज्यों के अटॉर्नी जनरल आक्रामक रूख अपनाए हुए थे। इसके चलते आखिरकार गूगल को अब सेटलमेंट करना पड़ रहा है।

यूजर्स के लोकेशन डेटा का इस्तेमाल विज्ञापन देने वाली कंपनियां करती हैं और गूगल को इससे अच्छा-खासा रेवेन्यू हासिल होता है। इस साल की पहली छमाही में गूगल को विज्ञापनों से 11100 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू मिला जो ऑनलाइन ऐड्स के अन्य किसी भी सेलर की तुलना में अधिक रहा।

FTX की गिरावट ने बढ़ाई चिंता, 2008 के Lehman Brothers के झटके से होने लगी तुलना

सिर्फ पेमेंट से ही नहीं नहीं हो जाएगा निपटारा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें