Iran-Israel War: मिडिल ईस्ट में एक बार जंगी माहौल के उबाल ने कच्चे तेल के भाव में आग लगा दी। इस हफ्ते कच्चे तेल में जितनी गिरावट आई थी, उतना ही यह फिर चढ़ गया। इसके भाव शुक्रवार को एक डॉलर प्रति डॉलर बढ़ गया। यह तेजी उन रिपोर्ट्स के चलते आई है जिसमें दावा गया है कि ईराक से इजराइल पर जवाबी हमले के लिए ईरान तैयारी कर रहा है। इन रिपोर्ट्स पर जनवरी कॉन्ट्रैक्ट के ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 1.31 डॉलर यानी 1.80 फीसदी उछलकर प्रति बैर 74.12 डॉलर पर पहुंच गए। वहीं अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड फ्यूचर्स 1.35 डॉलर यानी 1.95 फीसदी उछलकर 70.61 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
