Get App

Israel Iran Clash: इजरायल ने तैयार की हिट लिस्ट, PM नेतन्याहू को सौंपी, ईरान के इन ठिकानों पर बरसेगा कहर

Israel Iran War: इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योव गैलेंट को टारगेट की एक लिस्ट सौंपी है। इस लिस्ट में उस रीजन में दूसरे देशों के सेंसिटिव कॉर्डिनेट्स भी शामिल हैं। रक्षा मंत्री गैलेंट ने दावा किया कि इजरायल ईरान को "जल्द ही जवाब देगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 16, 2024 पर 6:44 PM
Israel Iran Clash: इजरायल ने तैयार की हिट लिस्ट, PM नेतन्याहू को सौंपी, ईरान के इन ठिकानों पर बरसेगा कहर
Israel Iran Clash: इजरायल ने तैयार की हिट लिस्ट, PM नेतन्याहू को सौंपी

मिडिल ईस्ट में अब तनाव और भी गहरा होने वाला है, क्योंकि इजरायल ईरान पर जवाबी हमले के लिए पूरी तरह तैयार है। देश की सेना ने उन टारगेट को चुन लिया, जहां वो हमले कर सकती है। पूरी दुनिया की निगाहें इस पर टिकी हैं कि ईरान के 1 अक्टूबर के मिसाइल अटैक के जवाब में इजरायल कितनी बड़ी जवाबी कार्रवाई करेगा। ईरान ने तब इजरायल पर करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं। इजरायल के Channel 12 न्यूज ने बताया कि इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योव गैलेंट को टारगेट की एक लिस्ट सौंपी है। इस लिस्ट में उस रीजन में दूसरे देशों के सेंसिटिव कॉर्डिनेट्स भी शामिल हैं।

पब्लिक ब्रॉडकास्टर Kan ने कहा, राजनीतिक नेतृत्व ने टारगेट सेट किए थे। हालांकि, इसमें ये नहीं बताया गया कि किस अधिकारी या संस्थान ने इन टारगेट्स को सिलेक्ट किया है। रिपोर्ट में एक इजरायली सूत्र के हवाले से बताया गया, “टारगेट क्लियर हैं। अब सिर्फ सही वक्त का इंतजार है।"

इजरायल ने अमेरिका को दी हमले की जानकारी

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इजरायल ने पहले ही ईरान पर अपनी हमले की योजना के बारे में अमेरिका को बता दिया था, लेकिन उसने अभी तक उन टारगेट के बारे में अपडेट नहीं दिया है, जहां वो हमले कर सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें