राजीव जैन को नियमों के उल्लंघन को लेकर 5 लाख डॉलर का झटका लगा है। उनकी कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स व्हिसलब्लोअर प्रोटेक्शन रूल्स के उल्लंघन से जुड़े मामले के निपटारे के लिए 5 लाख डॉलर का पेमेंट करने को तैयार हो गई है। यह जानकारी अमेरिकी बाजार नियामक SEC (सिक्योरिटीज एंड कमीशन) ने दी है। सेटलमेंट के तहत जीक्यूजी पार्टनर्स 1934 के सिक्योरिटीज एक्सचेंज एक्ट और 1940 के इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स के तहत सीज-एंड-डीसिस्ट निर्देशों को मानने पर राजी हो गई। हालांकि इसने न तो तथ्यों को नकारा है और न ही स्वीकार किया है लेकिन राजीव जैन की कंपनी ने यह स्वीकार कर लिया है कि यह मामला अमेरिकी बाजार नियामक के अधिकार क्षेत्र में आता है।
