Bank Deposit Insurance: वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम. नागराजू ने सोमवार (17 फरवरी) को कहा कि सरकार डिपॉजिट इंश्योरेंस की सीमा को मौजूदा पांच लाख रुपये से बढ़ाने पर सक्रियता से विचार कर रही है। फिलहाल डिपॉजिट इंश्योरेंस ऐंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) की डिपॉजिट इंश्योरेंस स्कीम के तहत 5,00,000 रुपये तक की जमा रकम को कवर दी जाती है। महाराष्ट्र के न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक का कथित घोटाला सामने आने के कुछ दिन बाद नागराजू ने कहा कि इस तरह के प्रस्ताव पर काम जारी है।