Get App

Gilt Funds में बढ़ी इनवेस्टर्स की दिलचस्पी, क्या आपको भी करना चाहिए इन फंडों में निवेश?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एक साल में मैच्योर होने वाले शॉर्ट टर्म फंड, लॉन्ग टर्म फंडों के मुकाबले बेहतर विकल्प हैं।अगर आप ब्याज दरों के साइकल की बारीकियों को नहीं समझते हैं या ब्याज दरों में बदलाव से होने वाले उतार-चढ़ाव से बचना चाहते हैं, तो आपके लिए शॉर्ट टर्म डेट फंड में निवेश करना बेहतर होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 16, 2023 पर 6:14 PM
Gilt Funds में बढ़ी इनवेस्टर्स की दिलचस्पी, क्या आपको भी करना चाहिए इन फंडों में निवेश?
म्यूचुअल फंड इनवेस्टर्स ने मई में थोड़ा सा ब्रेक लेने के बाद जून 2023 में गिल्ड फंडों में जमकर निवेश किया।

म्यूचुअल फंड (Mutual fund) इनवेस्टर्स ने मई में थोड़ा सा ब्रेक लेने के बाद जून 2023 में गिल्ड फंडों (Gilt Funds) में जमकर निवेश किया। मई 2023 में जहां गिल्ड फंडों का आउटफ्लो 127 करोड़ रुपये रहा, वहीं जून में म्यूचुअल फंड इनवेस्टर्स ने गिल्ट फंडों में 396 करोड़ रुपये निवेश किए। ऐसे में सवाल यह उठता है कि ऐसे वक्त में जब इनवेस्टर्स की दिलचस्पी फिर से गिल्ड फंडों में बढ़ रही है, क्या इन फंडों में निवेश करना सही होगा?

आकर्षक यील्ड

28 फरवरी, 2023 को 10 साल के बेंचमार्क वाला बॉन्ड यील्ड 7.42 पर्सेंट के हाई लेवल पर पहुंच गया था। इसके बाद यील्ड में गिरावट शुरू हुई, क्योंकि कई निवेशकों ने इंडेक्सेशन का फायदा उठाने के लिए म्यूचुअल फंड के जरिये लॉन्ग टर्म गिल्ट में निवेश शुरू किया। हालांकि, बीते 10 जुलाई को 10 साल की अवधि वाले सरकारी सिक्योरिटीज पर यील्ड बढ़कर 7.16 पर्सेंट पर पहुंच गई। इससे पहले यील्ड जून में थोड़े समय के लिए 7 पर्सेंट के नीचे चली गई थी। लॉन्ग टर्म गिल्ट की मांग में तात्कालिक बढ़ोतरी के बाद फिर से कमी होने के बाद यील्ड बढ़ गई।

क्या यील्ड फिर से कम होंगी?

10 साल के बेंचमार्क वाली बॉन्ड यील्ड में उतार-चढ़ाव कई चीजों पर निर्भर करता है, मसलन महंगाई दर से जुड़े अनुमान। फिलहाल, बाजार से जुड़े ज्यादातर खिलाड़ियों और रिजर्व बैंक को महंगाई दर में गिरावट की उम्मीद नहीं है। रिजर्व बैंक के मुताबिक, महंगाई दर में गिरावट पर्याप्त नहीं है, लिहाजा उसने ब्याज दरों को स्थिर रखा है। अगले साल ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है और इसका असर लॉन्ग टर्म बॉन्ड यील्ड पर भी देखने को मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें