म्यूचुअल फंड (Mutual fund) इनवेस्टर्स ने मई में थोड़ा सा ब्रेक लेने के बाद जून 2023 में गिल्ड फंडों (Gilt Funds) में जमकर निवेश किया। मई 2023 में जहां गिल्ड फंडों का आउटफ्लो 127 करोड़ रुपये रहा, वहीं जून में म्यूचुअल फंड इनवेस्टर्स ने गिल्ट फंडों में 396 करोड़ रुपये निवेश किए। ऐसे में सवाल यह उठता है कि ऐसे वक्त में जब इनवेस्टर्स की दिलचस्पी फिर से गिल्ड फंडों में बढ़ रही है, क्या इन फंडों में निवेश करना सही होगा?