सरकार इस महीने यानी सितंबर के आखिर में स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) के इंटरेस्ट रेट में बदलाव करने की समीक्षा करेगी। ऐसी संभावना है कि सरकार 30 सितंबर को होने वाली अपनी बैठक में पब्लिक प्रोविडेंट स्कीम (PPF Scheme) पर ब्याज दरों में बदलाव कर सकती है। पीपीएफ स्कीम पर अप्रैल 2020 से ब्याज दरों को बदला नहीं गया है। फिलहाल इस योजना पर 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज का फायदा मिल रहा है। सरकार की तरफ से हर तीसरे महीने छोटी बचत योजनाओं पर दिए जाने वाले ब्याज दर में बदलाव किया जाता है।