Sovereign Gold Bond Scheme 2022-23: गोल्ड निवेशकों को निवेश का सुनहरा मौका सोमवार को ही खुल चुका है। केंद्रीय बैंक RBI ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2022-23 की तीसरी किश्त को 19 दिसंबर को लॉन्च कर दिया और यह 23 दिसंबर तक खुला रहेगा। इस सीरीज के तहत निवेशकों को बॉन्ड 27 दिसंबर को जारी होगा। इसमें निवेश के लिए गोल्ड का भाव 5409 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। हालांकि अगर बॉन्ड के लिए पूरी प्रोसेसिंग ऑनलाइन करते हैं तो प्रति ग्राम 50 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।