LIC Bima Sakhi Yojana: जो महिलाएं घर से काम करना चाहती हैं, उनके लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बीमा सखी योजना काफी शानदार विकल्प है। केंद्र सरकार और LIC की संयुक्त पहल के तहत इस योजना में महिलाओं को LIC एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी जाती है। प्रशिक्षण के दौरान ₹5,000 से ₹7,000 तक स्टाइपेंड मिलता है, और सफल प्रशिक्षण के बाद महिलाएं अपने क्षेत्र में LIC एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं। सरकार का लक्ष्य सालाना एक लाख बीमा सखी तैयार करना है।