Get App

Gold Loan Default: गोल्ड लोन नहीं चुकाने पर नीलाम हो सकता है आपका सोना, क्या हैं आपके कानूनी अधिकार?

Gold Loan Default: गोल्ड लोन सबसे आसान और सुरक्षित लोन माना जाता है। लेकिन, गोल्ड लोन डिफॉल्ट करने पर बैंक कई तरह के सख्त कदम उठा सकते हैं। इसमें सोने की नीलामी भी शामिल है। आपका क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित हो सकता है।

Suneel Kumarअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 3:22 PM
Gold Loan Default: गोल्ड लोन नहीं चुकाने पर नीलाम हो सकता है आपका सोना, क्या हैं आपके कानूनी अधिकार?
गोल्ड लोन डिफॉल्ट का असर लंबे समय तक बना रह सकता है।

Gold Loan Default: गोल्ड लोन भारतीय बाजार में सबसे आसान और सुरक्षित लोन विकल्पों में से एक है। इसमें ग्राहक अपनी सोने की ज्वेलरी या सिक्कों को गिरवी रखकर तत्काल कर्ज ले सकते हैं। हालांकि, इस सुविधा के साथ एक अहम शर्त जुड़ी होती है- समय पर भुगतान। अगर उधारकर्ता समय पर किस्तें नहीं चुकाता या लोन का सेटलमेंट तय अवधि में नहीं करता, तो इसके गंभीर वित्तीय और कानूनी परिणाम हो सकते हैं।

आइए जानते हैं कि गोल्ड लोन पर डिफॉल्ट करने पर क्या होता है, बैंक किस तरह का एक्शन ले सकते हैं और डिफॉल्ट से बचने के लिए क्या किया जा सकता है।

क्या है गोल्ड लोन डिफॉल्ट?

जब कोई उधारकर्ता तय शेड्यूल के अनुसार गोल्ड लोन की EMI, ब्याज या मूलधन का भुगतान नहीं करता, तो इसे गोल्ड लोन डिफॉल्ट कहा जाता है। भले ही आपका सोना बतौर गिरवी बैंक के पास मौजूद हो, लेकिन भुगतान में देरी से ग्राहक की क्रेडिट प्रोफाइल और वित्तीय स्थिति पर असर पड़ता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें