Shardiya Navratri 2025: साल में चार बार नवरात्र का पर्व मनाया जाता है। इसमें से दो नवरात्र गुप्त रूप से मनाई जाती है, जबकि दो चैत्र और शारदीय नवरात्र प्रकट तौर से मनाई जाती है। शारदीय नवरात्र का त्योहार हर साल अश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होता है और 9 से 10 दिनों तक चलता है। इस साल शारदीय नवरात्र की शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है और 2 अक्टूबर को दशहरा के साथ सम्पन्न होगी। इस साल के नवरात्र के पर्व के साथ कई विशेष बातें जुड़ रही हैं, जैसे इस बार तृतीया तिथि दो दिन लगने की वजह से नवरात्र का पर्व 10 दिनों तक मनाया जाएगा। यानी महानवमी की पूजा 1 अक्टूबर 10वें दिन की जाएगी। वहीं, विजयादशमी का त्योहार 11वें दिन 2 अक्टूबर को होगा।