Vaibhav Sooryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने कमाल का प्रदर्शन कर सभी को हैरान कर दिया। 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में शानदार शतक लगाया है। वैभव सूर्यवंशी ने दोहा में यूएई के खिलाफ भारत ए की ओर से अपना पहला टी20 मैच खेलते हुए 42 गेंदों में 144 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान वैभव ने 15 छक्के और 11 चौके लगाए। भारत ए और यूएई के बीच ये मुकाबला दोहा में वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
