Get App

Vaibhav Sooryavanshi: 15 छक्के और 11 चौके... यूएई के खिलाफ 32 गेंद में वैभव सूर्यवंशी ने ठोकी सेंचुरी

Vaibhav Sooryavanshi: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने कमाल का प्रदर्शन किया। यूएई के खिलाफ अपने पहले ही टी20 मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 42 गेंदों पर 144 रन की तूफानी पारी खेली। दोहा के वेस्ट एंड पार्क स्टेडियम में खेली गई इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान वैभव ने 15 छक्के और 11 चौके लगाए

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 8:48 PM
Vaibhav Sooryavanshi: 15 छक्के और 11 चौके... यूएई के खिलाफ 32 गेंद में वैभव सूर्यवंशी ने ठोकी सेंचुरी
Vaibhav Sooryavanshi: सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 32 गेंदों में शतक जड़ दिया

Vaibhav Sooryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने कमाल का प्रदर्शन कर सभी को हैरान कर दिया। 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में शानदार शतक लगाया है। वैभव सूर्यवंशी ने दोहा में यूएई के खिलाफ भारत ए की ओर से अपना पहला टी20 मैच खेलते हुए 42 गेंदों में 144 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान वैभव ने 15 छक्के और 11 चौके लगाए। भारत ए और यूएई के बीच ये मुकाबला दोहा में वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 32 गेंदों में शतक जड़ दिया, वहीं मात्र 17 गेंदें में तूफानी फिफ्टी लगाई। वैभव ने 343 तक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। भारत ए की कप्तानी जितेश शर्मा कर रहे हैं।

वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक

सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने बेहद तेज शुरुआत करते हुए नमन धीर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 163 रनों की बड़ी साझेदारी की, जिसमें नमन ने 23 गेंदों पर 34 रन का योगदान दिया। 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर वैभव सूर्यवंशी बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में आउट हो गए। मुहम्मद फराज़ुद्दीन की गेंद पर उन्होंने ऊंचा शॉट मारा, जिसे अहमद तारिक ने बाउंड्री के पास पकड़ लिया। लेकिन इससे पहले वैभव ने 144 रनों की शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया और भारत ए के लिए टी20 मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें