रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की जीत का जश्न मनाने के लिए होने वाली ओपन बस परेड को अब रद्द कर दिया गया है। शहर में भारी ट्रैफिक जाम के कारण इसे कैंसल कर दिया गया है। आरसीबी ने इससे पहले मंगलवार रात अहमदाबाद में पंजाब किंग्स (PBKS) पर छह रन की जीत के बाद विक्ट्री परेड की घोषणा की थी। ये जश्न 4 जून को दोपहर 3:30 बजे विधान सौधा से शुरू होकर बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खत्म होना था।