Get App

RCB Victory Parade: बेंगलुरु में अब नहीं होगी RCB की विक्ट्री परेड, ट्रैफिक जाम के डर से कैंसल हुआ इवेंट

IPL Final Celebration: RCB ने इससे पहले मंगलवार रात अहमदाबाद में पंजाब किंग्स (PBKS) पर छह रन की जीत के बाद विक्ट्री परेड की घोषणा की थी। ये जश्न 4 जून को दोपहर 3:30 बजे विधान सौधा से शुरू होकर बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खत्म होना था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 04, 2025 पर 2:57 PM
RCB Victory Parade: बेंगलुरु में अब नहीं होगी RCB की विक्ट्री परेड, ट्रैफिक जाम के डर से कैंसल हुआ इवेंट
RCB Victory Parade: बेंगलुरु में अब नहीं होगी RCB की विक्ट्री परेड, ट्रैफिक जाम के चलते कैंसल हुआ इवेंट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की जीत का जश्न मनाने के लिए होने वाली ओपन बस परेड को अब रद्द कर दिया गया है। शहर में भारी ट्रैफिक जाम के कारण इसे कैंसल कर दिया गया है। आरसीबी ने इससे पहले मंगलवार रात अहमदाबाद में पंजाब किंग्स (PBKS) पर छह रन की जीत के बाद विक्ट्री परेड की घोषणा की थी। ये जश्न 4 जून को दोपहर 3:30 बजे विधान सौधा से शुरू होकर बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खत्म होना था।

नए शेड्यूल के अनुसार, RCB टीम का बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 5 बजे से 6 बजे तक सम्मान किया जाएगा। खिलाड़ी विधान सौधा में कर्नाटक के माननीय मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मिलेंगे और वहां से सीधे कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे।

आयोजन स्थल पर एंट्री केवल वैलिड पास वाले लोगों के लिए ही होगा। स्टेडियम के आसपास सीमित पार्किंग के कारण उपस्थित लोगों को मेट्रो और दूसरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

क्या हैं नईं गाइडलाइंस:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें