RCB vs PBKS Final: आईपीएल 2025 का अब अपने आखिरी पड़ाव में है। आईपीएल का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला आज 3 जून को शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला काफी खास होने वाला है, क्योंकि जो भी टीम ये मुकबला जीतेगी वो पहली बार आईपीएल की ट्राफी उठाएंगी। दोनों ही टीम पिछले 18 सालों से अपने पहले आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार कर रही है।