आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार और पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर दोनों ही पहली बार अपनी टीमों की कप्तानी कर रहे हैं। अब दोनों ही कप्तान अपनी-अपनी टीम के साथ पहली बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगे, जिससे 18 साल से चली आ रही ट्रॉफी का इंतजार खत्म हो सकता है। बता दें पिछले साल श्रेयस अय्यर केकेआर की कप्तानी करते हुए ट्रॉफी जीते थे।