Get App

IPL 2025 Final: फाइनल में एक बार फिर भिड़ रहे हैं अय्यर और पाटीदार, 6 महीने पहले भी हो चुका है ये रोमांचक जंग

IPL 2025: आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2025 के इस मुकाबले की तरह आज से 6 महीने पहले श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार एक फाइनल मुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने थे। ये मुकाबला भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल था। आईए जानते हैं फाइनल में क्या हुआ था

Ankita Pandeyअपडेटेड Jun 03, 2025 पर 3:22 PM
IPL 2025 Final: फाइनल में एक बार फिर भिड़ रहे हैं अय्यर और पाटीदार, 6 महीने पहले भी हो चुका है ये रोमांचक जंग
IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 के इस मुकाबले की तरह आज से 6 महीने पहले भी एक दूसरे के आमने-सामने थे रजत पाटीदार ने श्रेयस अय्यर

आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार और पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर दोनों ही पहली बार अपनी टीमों की कप्तानी कर रहे हैं। अब दोनों ही कप्तान अपनी-अपनी टीम के साथ पहली बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगे, जिससे 18 साल से चली आ रही ट्रॉफी का इंतजार खत्म हो सकता है। बता दें पिछले साल श्रेयस अय्यर केकेआर की कप्तानी करते हुए ट्रॉफी जीते थे।

लेकिन क्या आपको पता है कि, आईपीएल 2025 के इस मुकाबले की तरह आज से 6 महीने पहले श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार एक फाइनल मुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने थे। ये मुकाबला भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल था।

इससे पहले भी फाइनल में आ चुके हैं सामने

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के समय भी दोनों ने अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी की थी। रजत पाटीदार ने मध्य प्रदेश की कमान संभाली थी, जबकि अय्यर की मुंबई की कप्तानी कर रहे थे। आईपीएल 2025 की तरह, उस टूर्नामेंट में भी दोनों कप्तानों ने अपनी-अपनी टीम को शानदार प्रदर्शन के दम पर फाइनल तक पहुंचाया था। अब देखना यह होगा कि क्या इस बार भी वही कहानी दोहराई जाएगी जो घरेलू टूर्नामेंट में हुई थी, या फिर आईपीएल में कुछ नया देखने को मिलेगी। उससे पहले जानते हैं उस पिछले फाइनल में क्या हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें