Get App

श्रेयस अय्यर को तो मुझे थप्पड़...आईपीएल खत्म होने के बाद ही साथी खिलाड़ी ने बताया क्वालीफायर 2 का किस्सा

Shashank Singh: आईपीएल का क्वालीफायर-2 मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। इस मैच में शशांक सिंह का रन आउट हो गए। मैच के बाद अय्यर को शशांक पर गुस्सा करते देखा गया, ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। हाल ही में एक इटरव्यू में शशांक सिंह क्वालीफायर-2 मैच के दौरान उनके रन आउट होने पर बात की और कप्तान श्रेयस अय्यर के बारे में काफी कुछ कहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 08, 2025 पर 5:42 PM
श्रेयस अय्यर को तो मुझे थप्पड़...आईपीएल खत्म होने के बाद ही साथी खिलाड़ी ने बताया क्वालीफायर 2 का किस्सा
शशांक सिंह क्वालीफायर-2 मैच के दौरान उनके रन आउट होने पर बात की

Shashank Singh: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी से पंजाब को 6 रन से हराकर आईपीएल की पहली ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं इस मैच के बाद श्रेयस अय्यर की कप्तानी की जमकर तारीफ हो रही है। उन्होंने ऐसी टीम को फाइनल तक पहुंचाया, जिसमें ज्यादातर अनकैप्ड खिलाड़ी थे। हाल ही में एक इटरव्यू में शशांक सिंह क्वालीफायर-2 मैच के दौरान उनके रन आउट होने पर बात की। शशांक सिंह ने मजाक करते हुए कहा कि क्वालीफायर-2 मैच में तो उन्हें श्रेयस से डांट ही नहीं बल्कि थप्पड़ मिलना चाहिए था, क्योंकि उस वक्त उन्होंने काफी लापरवाही दिखाई थी।

बता दें आईपीएल का क्वालीफायर-2 मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। इस मैच में शशांक सिंह का रन आउट हो गए। मैच के बाद जब खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे, तो श्रेयस अय्यर को शशांक सिंह को कुछ अपशब्द और गुस्सा करते देखा गया, जिस पर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी।

शशांक ने क्या कहा

इस पर शशांक ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि उन्हें अय्यर की नाराजगी पूरी तरह जायज़ लगी। उन्होंने कहा, "अय्यर मुझे थप्पड़ भी मार देते तो गलत नहीं होता, क्योंकि मैं बहुत लापरवाह था। मेरे पापा ने भी मुझसे फाइनल तक बात नहीं की।" शशांक ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि वो जैसे बगीचे में नहीं, बल्कि समुद्र किनारे टहल रहे थे। हालांकि बाद में श्रेयस उन्हें डिनर पर ले गए, जिससे उनकी नाराजगी भी कम हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें