Shashank Singh: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी से पंजाब को 6 रन से हराकर आईपीएल की पहली ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं इस मैच के बाद श्रेयस अय्यर की कप्तानी की जमकर तारीफ हो रही है। उन्होंने ऐसी टीम को फाइनल तक पहुंचाया, जिसमें ज्यादातर अनकैप्ड खिलाड़ी थे। हाल ही में एक इटरव्यू में शशांक सिंह क्वालीफायर-2 मैच के दौरान उनके रन आउट होने पर बात की। शशांक सिंह ने मजाक करते हुए कहा कि क्वालीफायर-2 मैच में तो उन्हें श्रेयस से डांट ही नहीं बल्कि थप्पड़ मिलना चाहिए था, क्योंकि उस वक्त उन्होंने काफी लापरवाही दिखाई थी।