पाकिस्तान और यूएई के बीच खेले गए मैच में काफी ड्रामा हुआ। पहले पाकिस्तान यूएई के खिलाफ मुकाबला खेलने से मना कर दिया।, फिर कुछ देर बाद फिर मुकाबला खेलने के लिए तैयार हो गया। रविवार को दुबई में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हाथ न मिलाने के विवाद के बाद पाकिस्तान मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग कर रहा था, लेकिन आईसीसी ने पाकिस्तान के इस मांग को खारिज कर दिया। वहीं पाकिस्तान के मैच को बॉयकाट करने की धमकी पर भारत के पुर्व खिलाड़ी ने पाकिस्तान का तंज कसा है।