Get App

'आजकल किंडरगार्टन के बच्चे भी...' भारतीय दिग्गज ने पाकिस्तान की 'बॉयकॉट' धमकी पर कसा तंज

भारत के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक ने पाकिस्तान टीम के रवैये पर तंज कसते हुए कहा कि यूएई के खिलाफ मैच से कुछ घंटे पहले बॉयकाट की धमकी देना और फिर मैदान में उतर जाना बेहद गैर-जरूरी और बचकाना हरकत थी

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 2:56 PM
'आजकल किंडरगार्टन के बच्चे भी...' भारतीय दिग्गज ने पाकिस्तान की 'बॉयकॉट' धमकी पर कसा तंज

पाकिस्तान और यूएई के बीच खेले गए मैच में काफी ड्रामा हुआ। पहले पाकिस्तान यूएई के खिलाफ मुकाबला खेलने से मना कर दिया।, फिर कुछ देर बाद फिर मुकाबला खेलने के लिए तैयार हो गया। रविवार को दुबई में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हाथ न मिलाने के विवाद के बाद पाकिस्तान मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग कर रहा था, लेकिन आईसीसी ने पाकिस्तान के इस मांग को खारिज कर दिया। वहीं पाकिस्तान के मैच को बॉयकाट करने की धमकी पर भारत के पुर्व खिलाड़ी ने पाकिस्तान का तंज कसा है।

भारत के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक ने पाकिस्तान टीम के रवैये पर तंज कसते हुए कहा कि यूएई के खिलाफ मैच से कुछ घंटे पहले बॉयकाट की धमकी देना और फिर मैदान में उतर जाना बेहद गैर-जरूरी और बचकाना हरकत थी। कार्तिक ने आगे कहा, "मेरा मानना है कि आजकल किंडरगार्टन के बच्चे भी इस तरह का व्यवहार नहीं करते।"

मुरली कार्तिक ने क्या कहा

मुरली कार्तिक ने क्रिकबज़ से बातचीत में कहा, "इस वक्त मेरे दिमाग में सिर्फ दो शब्द आ रहे हैं—बचकाना और बदतमीज। अगर आप कोई रुख अपनाते हैं तो उस पर डटे रहना चाहिए। मेरा मानना है कि जिंदगी में हर किसी को अपनी बात पर कायम रहने का हौसला होना चाहिए। सिर्फ इसलिए कि आपको लगता है कि हाथ मिलाने जैसी किसी घटना या ऐसी ही किसी और बात से 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर का आर्थिक नुकसान हो सकता है… सच कहू तो मुझे यह बिल्कुल समझ से बाहर लगता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें