Sarfaraz Khan: सरफराज खान पिछले काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है। सरफराज इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेले रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए गोवा के खिलाफ सरफराज खान ने 75 गेंदों में 157 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने नौ चौके और 14 छक्के लगाए, जिससे उनकी दमदार पावर-हिटिंग साफ नजर आई। वहीं सरफराज के इस पारी के बाद अनुभवी ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा सरफराज इंडियन प्रीमियर लीग 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नियमित बल्लेबाज बन सकते हैं।
