Get App

'वो दरवाजा तोड़ रहा...'सरफराज खान के शानदार फॉर्म पर अश्विन ने दिया बड़ा बयान

Sarfaraz Khan: सरफराज खान लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं और इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल रहे हैं। गोवा के खिलाफ उन्होंने 75 गेंदों में 157 रन की तूफानी पारी खेली। इस शानदार प्रदर्शन के बाद रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि सरफराज IPL 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नियमित बल्लेबाज बन सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 01, 2026 पर 4:10 PM
'वो दरवाजा तोड़ रहा...'सरफराज खान के शानदार फॉर्म पर अश्विन ने दिया बड़ा बयान
इस मुकाबले में सरफराज खान ने सिर्फ 56 गेंदों में अपना शतक पूरा कर सभी का ध्यान खींच लिया

Sarfaraz Khan: सरफराज खान पिछले काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है। सरफराज इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेले रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए गोवा के खिलाफ सरफराज खान ने 75 गेंदों में 157 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने नौ चौके और 14 छक्के लगाए, जिससे उनकी दमदार पावर-हिटिंग साफ नजर आई। वहीं सरफराज के इस पारी के बाद अनुभवी ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा सरफराज इंडियन प्रीमियर लीग 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नियमित बल्लेबाज बन सकते हैं।

इस मुकाबले में सरफराज खान ने सिर्फ 56 गेंदों में अपना शतक पूरा कर सभी का ध्यान खींच लिया। अश्विन ने हाल ही में खत्म हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनके प्रदर्शन की सराहना की। अश्विन ने बताया कि, उस टूर्नामेंट में सरफराज ने सात मैचों में तेज स्ट्राइक रेट के साथ लगातार रन बनाए और शानदार औसत के दम पर अपनी बल्लेबाजी की काबिलियत साबित की।

अश्विन ने की सरफराज की तारीफ

रविचंद्रन अश्विन ने X पर एक पोस्ट में सरफराज खान की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा, "सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सरफराज ने 47 गेंदों में नाबाद 100 रन, 40 गेंदों पर 52, 25 गेंदों में 64 और 22 गेंदों पर 73 रन जैसी शानदार पारियां खेलीं। यही फॉर्म विजय हजारे ट्रॉफी में भी देखने को मिला, जहां 49 गेंदों में 55 रन के बाद उन्होंने 75 गेंदों में 157 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 14 छक्के शामिल थे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें