Harry Brook: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों की सीरीज को 2-2 से ड्रा करवाया। यह इंग्लैंड में भारत की लगातार दूसरी ड्रॉ टेस्ट सीरीज है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने ओवल में आखिरी टेस्ट 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 2-2 से खत्म किया। इस सीरीज में भारतीय टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया। चौथे मैच में ऋषभ पंत के पैर में चोट लगने के बाद भी वह बैंटिग करने के लिए मैदान पर आए थे। चोट की वजह से पंच पांचवे मैच का हिस्सा नहीं थे। लेकिन इस सीरीज में पंत ने टीम का चौथा सबसे बड़ा स्कोर 479 रन बनाया।