भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि साल 2011 वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया था। ऐसा इसलिए था क्योंकि उस समय के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें लंबे समय तक प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था। सहवाग ने बताया कि किन उनके साथी और दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उन्हें यह फैसला लेने से रोक दिया।
