Get App

वीरेंद्र सहवाग का बड़ा खुलासा, "धोनी ने टीम से बाहर किया, 2011 वर्ल्ड कप से पहले लेने वाला था संन्यास, लेकिन सचिन ने रोका"

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि साल 2011 वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया था। ऐसा इसलिए था क्योंकि उस समय के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें लंबे समय तक प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 15, 2025 पर 11:56 AM
वीरेंद्र सहवाग का बड़ा खुलासा, "धोनी ने टीम से बाहर किया, 2011 वर्ल्ड कप से पहले लेने वाला था संन्यास, लेकिन सचिन ने रोका"
वीरेंद्र सहवाग ने 251 मैचों में 8273 रन बनाकर संन्यास लिया

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि साल 2011 वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया था। ऐसा इसलिए था क्योंकि उस समय के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें लंबे समय तक प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था। सहवाग ने बताया कि किन उनके साथी और दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उन्हें यह फैसला लेने से रोक दिया।

सहवाग ने बताया कि ये किस्सा 2007-08 की कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज का है। इस सीरीज में उन्होंने शुरुआती पांच मैच खेले और 16.20 की औसत से सिर्फ 81 रन बनाए थे। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर महज 33 रन का था। इसके बाद उन्हें आखिरी तीन मैचों से बाहर कर दिया गया, और भारत ने दोनों फाइनल में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीता।

इसके छह महीने बाद किटप्लाई कप में सहगाव की टीम में वापसी हुई, जहां उन्होंने तीन मैचों में 150 रन बनाए। इसमें दो अर्द्धशतक शामिल थे और उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया।

उनकी वापसी छह महीने बाद किटप्ली कप में हुई, जहां उन्होंने तीन मैचों में 150 रन बनाए, जिसमें दो अर्द्धशतक शामिल थे और लगातार अच्छा प्रदर्शन किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें