Get App

बाबा 'बंगाली नाथ' निकला इमामुद्दीन! 3 आधार और पैन कार्ड के साथ पुलिस ने पकड़ा, पश्चिम बंगाल का है रहने वाला

तलाशी के दौरान, पुलिस को अंसारी के पास से तीन आधार कार्ड और एक पैन कार्ड मिला। एक आधार कार्ड पर 'बंगाली नाथ' नाम और सहारनपुर के एक मंदिर का पता लिखा था। बाकी दो आधार कार्ड और पैन कार्ड में उसका असली नाम इमामुद्दीन अंसारी और पता पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले का लिखा था

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 2:31 PM
बाबा 'बंगाली नाथ' निकला इमामुद्दीन! 3 आधार और पैन कार्ड के साथ पुलिस ने पकड़ा, पश्चिम बंगाल का है रहने वाला
बाबा 'बंगाली नाथ' निकला इमामुद्दीन! 3 आधार और पैन कार्ड के साथ पुलिस ने पकड़ा

पश्चिम बंगाल का 55 साल के मुस्लिम व्यक्ति इमामुद्दीन अंसारी को कथित तौर पर दो साल से फर्जी पहचान के साथ एक मंदिर में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वो उत्तर प्रदेश के शामली में थाना भवन क्षेत्र के मंटी हसनपुर गांव में शनि मंदिर में "बाबा बंगाली उर्फ बालकनाथ" बनकर रह रहा था। थाना भवन पुलिस को उसकी असली पहचान की जानकारी मिलने के बाद शनिवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मंदिर पर छापा मारा और पूछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया।

फर्जी दस्तावेज बरामद

तलाशी के दौरान, पुलिस को अंसारी के पास से तीन आधार कार्ड और एक पैन कार्ड मिला। एक आधार कार्ड पर 'बंगाली नाथ' नाम और सहारनपुर के एक मंदिर का पता लिखा था। बाकी दो आधार कार्ड और पैन कार्ड में उसका असली नाम इमामुद्दीन अंसारी और पता पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले का लिखा था।

शामली के SP रामसेवक गौतम ने बताया, "आरोपी के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कैराना कोर्ट में पेश किया गया और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें