पश्चिम बंगाल का 55 साल के मुस्लिम व्यक्ति इमामुद्दीन अंसारी को कथित तौर पर दो साल से फर्जी पहचान के साथ एक मंदिर में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वो उत्तर प्रदेश के शामली में थाना भवन क्षेत्र के मंटी हसनपुर गांव में शनि मंदिर में "बाबा बंगाली उर्फ बालकनाथ" बनकर रह रहा था। थाना भवन पुलिस को उसकी असली पहचान की जानकारी मिलने के बाद शनिवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मंदिर पर छापा मारा और पूछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया।