ऊंट को हम आमतौर पर रेगिस्तान का जहाज कहते हैं, जो मुश्किल हालात में इंसानों का साथ निभाता है। लेकिन अब ऊंट सिर्फ सफर का साथी नहीं, बल्कि जिंदगी बचाने वाला भी बन सकता है। हाल ही में बीकानेर स्थित नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन कैमल (NRCC) की एक रिसर्च में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है — ऊंट के आंसुओं में ऐसे तत्व पाए गए हैं जो सांप के जहर को बेअसर कर सकते हैं। यह बात सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन अगर यह तकनीक सफल होती है, तो इसका इस्तेमाल हजारों ज़िंदगियां बचाने में हो सकता है।