Get App

Heavy Rain Alert: दिल्ली से लेकर बंगाल तक आसमान से आएगा सैलाब! देश के कई हिस्सों के लिए जारी हुआ अलर्ट

Heavy Rain Alert: देश के अधिकांश हिस्सों में भारी देखने को मिल रही है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश से तबाही मची हुई है। हाल के दिनों में कई जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 11:29 PM
Heavy Rain Alert: दिल्ली से लेकर बंगाल तक आसमान से आएगा सैलाब! देश के कई हिस्सों के लिए जारी हुआ अलर्ट
Heavy Rain Alert: IMD ने देश के कई हिस्सों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। अनुमान के मुताबिक, देश के कई हिस्सों में भयंकर बारिश देखने को मिल सकती है

Heavy Rain Alert: दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। दिन में कभी न कभी हल्की बारिश देखने को मिल ही जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, 9 जुलाई तक NCR में मौसम ऐसा ही बना रहेगा। यानी हल्की बारिश होती रहेगी जिससे गर्मी के कहर से राहत मिलेगी। वहीं मौसम अपडेट पर आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया, 'मध्य प्रदेश के साथ ही उत्तरी ओडिशा और आसपास के इलाकों में एक सर्कुलेशन बना है जो मानसून के लिए बहुत अनुकूल है।

IMD ने देश के कई हिस्सों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। अनुमान के मुताबिक, देश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। नरेश कुमार ने बताया कि पूरे सप्ताह भारत के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश जारी रहेगी।'

उत्तराखंड से लेकर हिमाचल तक भयंकर बारिश जारी

देश के अधिकांश हिस्सों में भारी देखने को मिल रही है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश से तबाही मची हुई है। हाल के दिनों में कई जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई है। दोनों राज्यों में बादल फटने की घटना में कई लोगों की मौत हुई है, तो दर्जनों लोग लापता हो गए हैं। IMD ने आगामी 7 दिनों तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें