Heavy Rain Alert: दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। दिन में कभी न कभी हल्की बारिश देखने को मिल ही जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, 9 जुलाई तक NCR में मौसम ऐसा ही बना रहेगा। यानी हल्की बारिश होती रहेगी जिससे गर्मी के कहर से राहत मिलेगी। वहीं मौसम अपडेट पर आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया, 'मध्य प्रदेश के साथ ही उत्तरी ओडिशा और आसपास के इलाकों में एक सर्कुलेशन बना है जो मानसून के लिए बहुत अनुकूल है।