ट्रेन से यात्रा करना भले ही रोमांचक हो, लेकिन खाने की चिंता अक्सर इस सफर का मजा किरकिरा कर देती है। कभी घर का टिफिन लेकर चलना पड़ता है, तो कभी स्टेशन पर भरोसेमंद खाना ढूंढना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अब यात्रियों की ये परेशानी खत्म होने वाली है। IRCTC ने एक नई डिजिटल सुविधा E-Pantry Service लॉन्च की है, जो सफर को ज्यादा सुगम और सुविधाजनक बना देगी। इसके तहत यात्री अपने सफर से पहले ही ऑनलाइन खाना बुक कर सकते हैं, और वो खाना यात्रा के दौरान उनकी सीट तक पहुंचा दिया जाएगा।