Get App

Indian Railways: अब नहीं उठाना पड़ेगा टिफिन का झंझट, ट्रेन में मिलेगा ऑनलाइन बुक किया खाना, जानिए कैसे करें ऑर्डर

Indian Railways: यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए IRCTC ने E-Pantry Service की शुरुआत की है। इस सेवा के तहत यात्री ट्रेन में सफर करने से पहले ही अपना खाना ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इससे घर का टिफिन ले जाने की झंझट खत्म हो जाएगी और सफर अधिक आरामदायक हो जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 8:11 AM
Indian Railways: अब नहीं उठाना पड़ेगा टिफिन का झंझट, ट्रेन में मिलेगा ऑनलाइन बुक किया खाना, जानिए कैसे करें ऑर्डर
Indian Railways: अगर टिकट पहले से बुक है तो "Booked Ticket History" सेक्शन में जाकर भी खाना बुक किया जा सकता है।

ट्रेन से यात्रा करना भले ही रोमांचक हो, लेकिन खाने की चिंता अक्सर इस सफर का मजा किरकिरा कर देती है। कभी घर का टिफिन लेकर चलना पड़ता है, तो कभी स्टेशन पर भरोसेमंद खाना ढूंढना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अब यात्रियों की ये परेशानी खत्म होने वाली है। IRCTC ने एक नई डिजिटल सुविधा E-Pantry Service लॉन्च की है, जो सफर को ज्यादा सुगम और सुविधाजनक बना देगी। इसके तहत यात्री अपने सफर से पहले ही ऑनलाइन खाना बुक कर सकते हैं, और वो खाना यात्रा के दौरान उनकी सीट तक पहुंचा दिया जाएगा।

खास बात ये है कि अब ये सेवा केवल प्रीमियम ट्रेनों तक सीमित नहीं, बल्कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में भी उपलब्ध है। यानी अब ट्रेन में स्वादिष्ट और भरोसेमंद खाना पाना होगा एक क्लिक जितना आसान!

क्या है E-Pantry सेवा?

E-Pantry एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां से यात्री अपने सफर से पहले ही खाना ऑर्डर कर सकते हैं। ये सुविधा उन लोगों के लिए वरदान साबित होगी जिन्हें ट्रेन में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता, ओवरचार्जिंग या अनधिकृत वेंडर्स से शिकायत रहती है। अब मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे, जो पहले केवल प्रीमियम ट्रेनों तक सीमित था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें