Get App

US Firing: मिनियापोलिस में कैथोलिक स्कूल में फायरिंग! हमलावर समेत 3 की मौक, 20 घायल

यह स्कूल मिडवेस्ट के बड़े शहर के दक्षिणी हिस्से में अपनी चर्च के पास स्थित है। लाइव वीडियो फुटेज में देखा गया कि माता-पिता अपने छोटे बच्चों को स्कूल से ले जा रहे थे, जबकि मौके पर बड़ी संख्या में इमरजेंसी टीमें मौजूद थीं। अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि इस इलाके से दूर रहें, ताकि इमरजेंसी टीमें पीड़ितों की मदद कर सकें

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 27, 2025 पर 10:12 PM
US Firing: मिनियापोलिस में कैथोलिक स्कूल में फायरिंग! हमलावर समेत 3 की मौक, 20 घायल
US Firing: मिनियापोलिस में एक कैथोलिक स्कूल में फायरिंग! हमलावर ढेर, FBI ने राष्ट्रपति ट्रंप को दी जानकारी

अमेरिका के मिनियापोलिस में बुधवार सुबह एक कैथोलिक स्कूल में फायरिंग की घटना हुई। पुलिस ने कहा कि हमलावर को काबू में कर लिया गया है। हालांकि, स्थानीय मीडिया ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि हमलावर मारा जा चुका है। इस हमले में हमलावर समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने X पर लिखा, “मुझे एननसिएशन कैथोलिक स्कूल में हुई फायरिंग की जानकारी दी गई है। जैसे-जैसे हमें और जानकारी मिलेगी, हम अपडेट देते रहेंगे।”

यह स्कूल मिडवेस्ट के बड़े शहर के दक्षिणी हिस्से में अपनी चर्च के पास स्थित है। लाइव वीडियो फुटेज में देखा गया कि माता-पिता अपने छोटे बच्चों को स्कूल से ले जा रहे थे, जबकि मौके पर बड़ी संख्या में इमरजेंसी टीमें मौजूद थीं।

फोन पर संपर्क करने पर, स्कूल के एक व्यक्ति ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया, "हम अपने बच्चों को इमारत से बाहर निकालने की प्रक्रिया में हैं।" शहर के आधिकारिक X अकाउंट ने बाद में कहा कि "गोली चलाने वाले को पकड़ लिया गया है और इस समय आम लोगों के लिए कोई सक्रिय खतरा नहीं है।"

अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि इस इलाके से दूर रहें, ताकि इमरजेंसी टीमें पीड़ितों की मदद कर सकें। हालांकि, यह नहीं बताया गया कि कितने लोग घायल या मृत हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें