अमेरिका के मिनियापोलिस में बुधवार सुबह एक कैथोलिक स्कूल में फायरिंग की घटना हुई। पुलिस ने कहा कि हमलावर को काबू में कर लिया गया है। हालांकि, स्थानीय मीडिया ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि हमलावर मारा जा चुका है। इस हमले में हमलावर समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने X पर लिखा, “मुझे एननसिएशन कैथोलिक स्कूल में हुई फायरिंग की जानकारी दी गई है। जैसे-जैसे हमें और जानकारी मिलेगी, हम अपडेट देते रहेंगे।”