Get App

India Budget 2025: सालाना 10 लाख तक की इनकम टैक्स-फ्री होगी, 25% नए टैक्स स्लैब का होगा ऐलान

Budget 2025: सरकार यूनियन बजट में मिडिल क्लास को टैक्स में राहत देने का ऐलान करने जा रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार के ऐलान इनकम टैक्स की नई रीजीम के लिए होंगे। नई रीजीम में सालाना 10 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स-फ्री होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 29, 2025 पर 4:37 PM
India Budget 2025: सालाना 10 लाख तक की इनकम टैक्स-फ्री होगी, 25% नए टैक्स स्लैब का होगा ऐलान
सरकार ने पिछले साल यूनियन बजट में नई टैक्स रीजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दी थी

सरकार यूनियन बजट 2025 में बड़े ऐलान करने जा रही है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को इनकम टैक्स में राहत का ऐलान करेंगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नई टैक्स रीजीम के टैक्सपेयर्स को ज्यादा राहत मिल सकती है। सरकार सालाना 10 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स-फ्री करेगी। सालाना 15 लाख से 20 लाख रुपये इनकम वाले लोगों के लिए 25 फीसदी टैक्स का नया स्लैब शुरू होगा। बिजनेस स्टैंडर्ड ने सरकारी सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

10 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स-फ्री

सरकार ने पिछले साल यूनियन बजट (Union Budget) में नई टैक्स रीजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दी थी। इससे सालाना 7.75 लाख रुपये तक की इनकम वाले सैलरीड टैक्सपेयर्स को टैक्स चुकाने की जरूरत नहीं रह गई है। लेकिन, सालाना 15 लाख रुपये से ज्यादा इनकम वाले सैलरीड टैक्सपेयर्स को 30 फीसदी टैक्स चुकाना पड़ता है। एक सरकारी सूत्र ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, "हम दोनों विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। अगर बजट हमें इजाजत देता है तो हम दोनों उपायों को लागू कर सकते हैं।"

सरकार को सालाना 50000 से एक लाख करोड़ नुकसान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें