सरकार इनकम टैक्स की नई रीजीम के लिए दो बड़े ऐलान करने जा रही है। इससे नई रीजीम में टैक्सपेयर्स की दिलचस्पी बढ़ेगी। पिछले कुछ सालों में नई रीजीम का अट्रैक्शन बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। 2023 में सरकार ने नई रीजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा देने का ऐलान किया था। पिछले साल बजट में सरकार ने नई रीजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन को बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दिया था। इस बार भी सरकार नई रीजीम का इस्तेमाल करने वाले टैक्सपेयर्स को बड़ा तोहफा देने जा रही है।