Delhi Drug Case: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार (3 अक्टूबर) को आरोप लगाया कि दिल्ली में 5,600 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्ती के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी तुषार गोयल 'इंडियन यूथ कांग्रेस' की दिल्ली इकाई के सूचना का अधिकार (RTI) सेल का चीफ रह चुका है। बीजेपी प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने देश को बर्बाद करने में शामिल ड्रग तस्करों से कथित संबंधों को लेकर कांग्रेस की आलोचना की और मुख्य विपक्षी पार्टी से स्पष्टीकरण मांगा।