Get App

Delhi Drug Case: ₹5600 करोड़ के ड्रग्स केस में आरोपी का कांग्रेस कनेक्शन! BJP ने हरियाणा चुनाव से जोड़ा

Delhi Drug Case: दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है। अधिकारियों ने बताया कि 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5,620 करोड़ रुपये है

Akhileshअपडेटेड Oct 03, 2024 पर 4:22 PM
Delhi Drug Case: ₹5600 करोड़ के ड्रग्स केस में आरोपी का कांग्रेस कनेक्शन! BJP ने हरियाणा चुनाव से जोड़ा
Delhi Drug Case: मुख्य आरोपी तुषार गोयल 'इंडियन यूथ कांग्रेस' के RTI सेल का चीफ रह चुका है

Delhi Drug Case: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार (3 अक्टूबर) को आरोप लगाया कि दिल्ली में 5,600 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्ती के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी तुषार गोयल 'इंडियन यूथ कांग्रेस' की दिल्ली इकाई के सूचना का अधिकार (RTI) सेल का चीफ रह चुका है। बीजेपी प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने देश को बर्बाद करने में शामिल ड्रग तस्करों से कथित संबंधों को लेकर कांग्रेस की आलोचना की और मुख्य विपक्षी पार्टी से स्पष्टीकरण मांगा।

उन्होंने सवाल किया कि क्या ड्रग्स के पैसे का इस्तेमाल कांग्रेस अपने प्रचार में कर रही है। क्या पार्टी का कथित सरगना तुषार गोयल के साथ संबंध कारोबार तक भी है? बीजेपी प्रवक्ता ने सवाल किया कि क्या ड्रग्स डीलरों और कांग्रेस के बीच ऐसी कोई व्यवस्था है कि पार्टी के सत्ता में आने पर हरियाणा में उन्हें खुली छूट दी जाएगी?

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "दिल्ली में 5,600 करोड़ रुपये के ड्रग्स बरामद हुए है। इसका जो मुख्य आरोपी है, उसका नाम तुषार गोयल है, जो 'इंडियन यूथ कांग्रेस' के RTI सेल का चीफ है। यानी ये बात साफ हो रही है कि राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान में अभी तक नफरत का सामान तो दिख रहा था, लेकिन अब नशे का सामान भी मिल रहा है। कांग्रेस का बरामद हुए ड्रग्स और आरोपी के साथ क्या कनेक्शन है?"

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले का मास्टरमाइंड तुषार गोयल उर्फ डिक्की गोयल 2022 में कांग्रेस RTI सेल का चेयरमैन रह चुका है। दिल्ली पुलिस ने शहर में ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है। अधिकारियों ने बताया कि 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया गया है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 5,620 करोड़ रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें