Get App

Haryana Chunav 2024: हरियाणा की इन सीट और बड़े चेहरों पर सबकी नजर, कोई पहली बार लड़ रहा चुनाव, तो कहीं एक ही परिवार का गढ़

Haryana Election 2024: सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1,031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं और मतदान के लिए 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। हरियाणा में 8,821 शतकवीरों सहित दो करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डालने के योग्य हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे जम्मू-कश्मीर के साथ 8 अक्टूबर (मंगलवार) को घोषित किए जाएंगे। इससे पहले आइए एक नजर डालते हैं राज्य की कुछ अहम विधानसभा सीट और उन प्रमुख चेहरों पर जिनकी शाख इस चुनाव में दांव पर लगी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 05, 2024 पर 10:40 AM
Haryana Chunav 2024: हरियाणा की इन सीट और बड़े चेहरों पर सबकी नजर, कोई पहली बार लड़ रहा चुनाव, तो कहीं एक ही परिवार का गढ़
Haryana Chunav 2024: हरियाणा की इन सीट और बड़े चेहरों पर रहेगी सबकी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उम्मीद है कि वह हरियाणा में लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने के लिए सत्ता विरोधी लहर को पार कर जाएगी और कांग्रेस एक दशक के लंबे अंतराल के बाद वापसी की उम्मीद कर रही है। शनिवार 5 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान है। जाट लैंड में एक ही फेज में वोटिंग होगी। राज्य के लगभग 2,03,54,350 मतदाता 5 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होने वाले 15वें हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1,031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं और मतदान के लिए 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। हरियाणा में 8,821 शतकवीरों सहित दो करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डालने के योग्य हैं।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे जम्मू-कश्मीर के साथ 8 अक्टूबर (मंगलवार) को घोषित किए जाएंगे। इससे पहले आइए एक नजर डालते हैं राज्य की कुछ अहम विधानसभा सीट और उन प्रमुख चेहरों पर जिनकी शाख इस चुनाव में दांव पर लगी है।

लाडवा

लाडवा सीट से चुनाव लड़ने वाले प्रमुख उम्मीदवार-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें