Get App

'एक महान शहादत हुई है': हसन नसरल्लाह की मौत पर NC सांसद का विवादित बयान, कश्मीर में इजरायल के विरोध में प्रदर्शन

Hassan Nasrallah Death: साइबर पुलिस कश्मीर ने लेबनान में इजरायली हमलों में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह के मारे जाने के मद्देनजर सोशल मीडिया यूजर्स को घाटी में सांप्रदायिक या गुटीय तनाव को बढ़ावा देने के खिलाफ चेतावनी दी है। नसरल्लाह की हत्या को लेकर कश्मीर में इजरायल के विरोध में प्रदर्शन हुए

Akhileshअपडेटेड Sep 30, 2024 पर 3:04 PM
'एक महान शहादत हुई है': हसन नसरल्लाह की मौत पर NC सांसद का विवादित बयान, कश्मीर में इजरायल के विरोध में प्रदर्शन
Hassan Nasrallah Death: इजरायली सेना के हमलों में आतंकी संगठबन हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह ढेर हो गया है

Hassan Nasrallah Death Protests: नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के सांसद आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत पर अपनी टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया है। मीडिया से बात करते हुए रुहुल्लाह मेहदी ने कहा, "एक महान शहादत हुई है। वह मुस्लिम उम्माह की ताकत थे। वह इजरायली उत्पीड़न के खिलाफ लड़ रहे थे। वह महान नेताओं में से एक थे।" NC के मौजूदा सांसद ने एक ही समय में दो आतंकवादियों का समर्थन करते हुए उन्होंने आगे कहा कि इस्माइल हनीया की तरह हसन नसरल्लाह एक महान नेता और प्रतिरोध की भावना वाले व्यक्ति थे। वह आज शहीद हो गए हैं। हमें बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। मुस्लिम उम्माह उनकी मौत पर शोक मना रहा है।

श्रीनगर से लोकसभा सदस्य ने आगे कहा, "इसी वजह से मैंने अपना चुनाव अभियान समाप्त कर दिया। मैं अल्लाह से कर्बला और बद्र के शहीदों के लिए प्रार्थना करता हूं। उम्माह को आशीर्वाद दें और फिलिस्तीन के लोगों को शक्ति प्रदान करें।" श्रीनगर से सांसद आगा ने अपना प्रचार अभियान स्थगित कर दिया। वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे थे। इसके अलावा पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने भी अगले दिन का अपना चुनाव प्रचार अभियान स्थगित कर दिया।

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी लेबनान और गाजा के 'शहीदों' के साथ "एकजुटता" में रविवार (29 सितंबर) को होने वाले अपने राजनीतिक अभियान को रद्द कर दिया। मुफ्ती ने X पर एक पोस्ट में कहा, "लेबनान और गाजा के शहीदों, खासकर हसन नसरल्लाह के साथ एकजुटता दिखाते हुए कल अपना अभियान रद्द कर रही हूं। अपार दुख और अनुकरणीय प्रतिरोध की इस घड़ी में हम फलस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।"

कश्मीर में विरोध में प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें