Maharashtra Cabinet: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली 'महायुति' सरकार ने शनिवार (21 दिसंबर) को विभागों के आवंटन की घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गृह मंत्रालय तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख एवं डिप्टी सीएम अजित पवार को वित्त और योजना विभाग दिया गया है। इसके अलावा शिवसेना प्रमुख एवं डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शहरी विकास विभाग मिला है।