Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (8 नवंबर) को कांग्रेस की जातिवादी राजनीति पर निशाना साधा और देश को इसके प्रति आगाह किया। साथ ही उन्होंने देश की सबसे पुरानी पार्टी पर राजनीतिक लाभ के लिए एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ खड़ा करने का खतरनाक खेल खेलने का आरोप भी लगाया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में विपक्षी दलों का गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) एक ऐसी गाड़ी है जिसमें न तो पहिए हैं और न ही ब्रेक है। उन्होंने कहा कि MVA में हर कोई ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए लड़ रहा है।