Get App

'एक हैं तो सेफ हैं': पीएम मोदी ने कांग्रेस पर लोगों को जाति के आधार पर बांटने का लगाया आरोप

Maharashtra Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (8 नवंबर) को एक चुनावी रैली में कहा कि महाराष्ट्र में विपक्षी दलों का गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) एक ऐसी गाड़ी है जिसमें न तो पहिए हैं और न ही ब्रेक है। उन्होंने कहा कि MVA में हर कोई ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए लड़ रहा है

Akhileshअपडेटेड Nov 08, 2024 पर 2:24 PM
'एक हैं तो सेफ हैं': पीएम मोदी ने कांग्रेस पर लोगों को जाति के आधार पर बांटने का लगाया आरोप
Maharashtra Election 2024: पीएम मोदी ने कहा कि हमें एकजुट रहकर कांग्रेस के खतरनाक खेल को नाकाम करना है

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (8 नवंबर) को कांग्रेस की जातिवादी राजनीति पर निशाना साधा और देश को इसके प्रति आगाह किया। साथ ही उन्होंने देश की सबसे पुरानी पार्टी पर राजनीतिक लाभ के लिए एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ खड़ा करने का खतरनाक खेल खेलने का आरोप भी लगाया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में विपक्षी दलों का गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) एक ऐसी गाड़ी है जिसमें न तो पहिए हैं और न ही ब्रेक है। उन्होंने कहा कि MVA में हर कोई ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए लड़ रहा है।

धुले में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ खड़ा कर रही है क्योंकि वह कभी दलितों, पिछड़े वर्गों और आदिवासियों की प्रगति नहीं देख सकती। उन्होंने कहा, "सोचिए, अलग-अलग जातियों में टूटने से आप कितने कमजोर हो जाएंगे। इसलिए मैं कहता हूं- 'एक हैं तो सेफ हैं'। हमें एकजुट रहकर कांग्रेस के खतरनाक खेल को नाकाम करना है और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ते रहना है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "जैसे ही कांग्रेस और INDI गठबंधन को जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का मौका मिला, उन्होंने कश्मीर के खिलाफ अपनी साजिशें शुरू कर दीं... दो दिन पहले, उन्होंने आर्टिकल 370 को बहाल करने के लिए जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया... क्या देश यह स्वीकार करेगा?"

आरक्षण पर कांग्रेस को घेरा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें