देश के 41 फीसदी उपभोक्ता का कहना है कि वे ऑनलाइन खरीदारी के दौरान दर्ज की जाने वाले अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। वहीं 48 फीसदी का कहना है कि वे इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि कोरोना की नई लहर से जुड़ी चिंताओं के बावजूद उनकी वित्तीय सेहत पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा सर्वे में शामिल करीब 67% प्रतिभागियों का मानना है कि रुपये-पैसे और निवेश के मामले में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं बेहतर फैसले लेती है। ये जानकारी एक्सिस माई इंडिया के एक हालिया सर्वे में सामने आई है।