Get App

Adani Group की डिफेंस सेक्टर में बड़ी छलांग, ₹400 करोड़ में Air Works को खरीदने का किया ऐलान

अडानी ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस (Adani Defence & Aerospace) ने करीब 400 करोड़ रुपये में हवाई जहाजों की रखरखाव, रिपेयर और ओवरहॉल करने वाली कंपनी एयर वर्क्स (Air Works) को खरीदने का ऐलान किया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 18, 2022 पर 8:30 PM
Adani Group की डिफेंस सेक्टर में बड़ी छलांग, ₹400 करोड़ में Air Works को खरीदने का किया ऐलान
एयर वर्क्स देश की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरक्राफ्ट मेंटनेंस, रिपेयर और ओवरहाल (MRO) कंपनी है

अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुआई वाले अडानी ग्रुप (Adani Group) की झोली में एक और कंपनी जाने वाली है। अडानी ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस (Adani Defence & Aerospace) ने करीब 400 करोड़ रुपये में हवाई जहाजों की रखरखाव, रिपेयर और ओवरहॉल करने वाली कंपनी एयर वर्क्स (Air Works) को खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। अडानी ग्रुप ने मंगलवार 18 अक्टूबर को एक बयान में यह जानकारी दी।

एयर वर्क्स देश की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरक्राफ्ट मेंटनेंस, रिपेयर और ओवरहाल (MRO) कंपनी है। कंपनी 1951 से कारोबार में है। देश के करीब 27 शहरों में कंपनी की उपस्थिति है और इसमें करीब 1300 से अधिक लोग काम करते हैं।

बयान के मुताबिक, एयर वर्क्स कंपनी ने प्रमुख रक्षा और एयरोस्पेस प्लेटफार्मों के लिए देश के भीतर बडे स्तर ऑपरेशनल क्षमताएं विकसित की है। कंपनी भारतीय वायुसेना के कई विमानों के रखरखाव और मरम्मत का काम भी करती है। इसमें देश के पहले P-8I एयरक्राफ्ट से लेकर वायु सेना के 737 वीवीआईपी विमान तक शामिल हैं। कंपनी के पास मुंबई, दिल्ली, होसुर और कोच्चि में डीजीसीए से प्रमाणित फैसिलिटीज हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें