अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुआई वाले अडानी ग्रुप (Adani Group) की झोली में एक और कंपनी जाने वाली है। अडानी ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस (Adani Defence & Aerospace) ने करीब 400 करोड़ रुपये में हवाई जहाजों की रखरखाव, रिपेयर और ओवरहॉल करने वाली कंपनी एयर वर्क्स (Air Works) को खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। अडानी ग्रुप ने मंगलवार 18 अक्टूबर को एक बयान में यह जानकारी दी।