Banks exposure to Adani Group: अडानी ग्रुप इस समय अपने सबसे संकट के दौर से गुजर रही है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenberg Research) की रिपोर्ट में इस पर स्टॉक मैनिपुलेशन और एकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया गया है। इसके चलते ग्रुप के शेयरों पर भारी दबाव दिख रहा है और कुछ विदेशी बैंकों ने ग्रुप की कंपनियों के बॉन्ड्स भी गारंटी के तौर पर लेना भी बंद कर दिया है। भारत में केंद्रीय बैंक आरबीआई और बाजार नियामक सेबी ने आश्वस्त किया कि कोई सिस्टमैटिक रिस्क नहीं है। आरबीआई ने बैंकों को खुलासा करने का निर्देश दिया कि अडानी ग्रुप को उन्होंने कितना लोन दिया है।