Get App

Banks exposure to Adani Group: अडानी ग्रुप को कितना दिया लोन, SBI समेत पांच बड़े बैंकों ने किया खुलासा

Banks exposure to Adani Group: अडानी ग्रुप इस समय अपने सबसे संकट के दौर से गुजर रही है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenberg Research) की रिपोर्ट में इस पर स्टॉक मैनिपुलेशन और एकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया गया है। इसके चलते ग्रुप के शेयरों पर भारी दबाव दिख रहा है और कुछ विदेशी बैंकों ने ग्रुप की कंपनियों के बॉन्ड्स भी गारंटी के तौर पर लेना भी बंद कर दिया है। भारत में केंद्रीय बैंक आरबीआई और बाजार नियामक सेबी ने आश्वस्त किया कि कोई सिस्टमैटिक रिस्क नहीं है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 07, 2023 पर 2:50 PM
Banks exposure to Adani Group: अडानी ग्रुप को कितना दिया लोन, SBI समेत पांच बड़े बैंकों ने किया खुलासा
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अडानी ग्रुप को करीब 27 हजार करोड़ रुपये का लोन दिया हुआ है। बैंक के मुताबिक यह उसके पूरे लोन बुक का करीब 0.8 फीसदी है।

Banks exposure to Adani Group: अडानी ग्रुप इस समय अपने सबसे संकट के दौर से गुजर रही है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenberg Research) की रिपोर्ट में इस पर स्टॉक मैनिपुलेशन और एकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया गया है। इसके चलते ग्रुप के शेयरों पर भारी दबाव दिख रहा है और कुछ विदेशी बैंकों ने ग्रुप की कंपनियों के बॉन्ड्स भी गारंटी के तौर पर लेना भी बंद कर दिया है। भारत में केंद्रीय बैंक आरबीआई और बाजार नियामक सेबी ने आश्वस्त किया कि कोई सिस्टमैटिक रिस्क नहीं है। आरबीआई ने बैंकों को खुलासा करने का निर्देश दिया कि अडानी ग्रुप को उन्होंने कितना लोन दिया है।

इसे लेकर नीचे हर बैंक के अडानी ग्रुप पर एक्सपोजर की डिटेल्स दी जा रही है जिन्होंने इसका खुलासा किया है। वहीं बैंकों के अलावा बात करें तो पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन की वित्तीय इकाई REC का अडानी ग्रुप के पास 7 हजार करोड़ रुपये का एक्सपोजर है। इसने अडानी ग्रुप को 12 हजार करोड़ रुपये का लोन दिया था।

Banks exposure to Adani Group: अडानी ग्रुप को कितना दिया लोन, SBI समेत पांच बड़े बैंकों ने किया खुलासा

SBI

सब समाचार

+ और भी पढ़ें