Ambuja Cements Share Price: अडानी ग्रुप के ओपन ऑफर के चलते सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के शेयर 3.39 फीसदी की उछाल के साथ 452 रुपये के भाव पर पहुंच गए। यह ओपन ऑफर शुक्रवार 9 सितंबर को खत्म होने वाला है। ऐसे में बाजार की गिरावट के बावजूद इसके शेयरों में तेजी का रूझान दिख रहा है। सेंसेक्स अभी 121 अंकों की गिरावट के साथ 590756 पर है। पिछले एक महीने में अंबुजा सीमेंट के शेयरों ने आउटपरफॉर्म किया है और सेंसेक्स में 1 फीसदी से कम तेजी के मुकाबले इसके भाव 17 फीसदी मजबूत हुए हैं।