Get App

Adani Group का ओपन ऑफर बंद होने से पहले Ambuja Cements में जोरदार तेजी, क्या करें नए निवेशक?

Ambuja Cements Share Price: अडानी ग्रुप के ओपन ऑफर के बंद होने के कुछ दिन पहले अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के शेयरो में तेजी दिख रही है। जानिए यह ऑफर क्या है और निवेशकों को क्या करना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 07, 2022 पर 6:09 PM
Adani Group का ओपन ऑफर बंद होने से पहले Ambuja Cements में जोरदार तेजी, क्या करें नए निवेशक?
Ambuja Cements Share Price: पिछले एक महीने में अंबुजा सीमेंट के शेयरों ने आउटपरफॉर्म किया है और सेंसेक्स में 1 फीसदी से कम तेजी के मुकाबले इसके भाव 17 फीसदी मजबूत हुए हैं।

Ambuja Cements Share Price: अडानी ग्रुप के ओपन ऑफर के चलते सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के शेयर 3.39 फीसदी की उछाल के साथ 452 रुपये के भाव पर पहुंच गए। यह ओपन ऑफर शुक्रवार 9 सितंबर को खत्म होने वाला है। ऐसे में बाजार की गिरावट के बावजूद इसके शेयरों में तेजी का रूझान दिख रहा है। सेंसेक्स अभी 121 अंकों की गिरावट के साथ 590756 पर है। पिछले एक महीने में अंबुजा सीमेंट के शेयरों ने आउटपरफॉर्म किया है और सेंसेक्स में 1 फीसदी से कम तेजी के मुकाबले इसके भाव 17 फीसदी मजबूत हुए हैं।

क्या है Adani Group का ओपन ऑफर?

अडानी फैमिली ग्रुप की मॉरीशस स्थित कंपनी Endeavour Trade and Investment ने 26 अगस्त 2022 को 31 हजार करोड़ रुपये का ओपन ऑफर शुरू किया था। इसके तहत स्विस कंपनी होल्सिम को दो भारतीय लिस्टेड कंपनियां अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के पब्लिश शेयरहोल्डर्स से अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी जाएगी। यह ऑफर 26 अगस्त को खुला था और इस शुक्रवार 9 सितंबर 2022 को बंद होगा। मई में अडानी ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट्स के लिए 385 रुपये प्रति शेयर और एसीसी के लिए 2300 रुपये प्रति शेयर का ओपन ऑफर रखा था। अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी भारत की नामी-गिरामी सीमेंट कंपनियां हैं और इनके देश भर में 31 सीमेंट मैन्यूफैक्चरिंग साइट्स और 78 रेडी-मिक्स कंक्रीट प्लांट्स हैं जिनमें 10700 लोग काम करते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें