Get App

Crypto News: क्रिप्टो मार्केट पर सख्त अमेरिका-जापान, G7 देशों की बैठक में बनेंगे नियम, यह टाइमलाइन फिक्स

Crypto News: बैकिंग संकट के चलते वित्तीय सिस्टम पर दबाव बढ़ा है। ऐसे में क्रिप्टो मार्केट को लेकर दुनिया भर के देश सख्त हुए हैं। जी-7 देशों की बैठक में इस पर चर्चा होगी। इसमें इसके नियम-कानून की रुपरेखा पर चर्चा होगा। इसके लिए एक टाइमलाइन फिक्स हो चुका है कि कब तक वैश्विक रेगुलेशन्स लाना है। जानिए क्या है भारत समेत जी7 देशों में क्रिप्टो एसेट्स को लेकर नियम

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 28, 2023 पर 1:51 PM
Crypto News: क्रिप्टो मार्केट पर सख्त अमेरिका-जापान, G7 देशों की बैठक में बनेंगे नियम, यह टाइमलाइन फिक्स
क्रिप्टो की मौजूदा स्थिति की बात करें तो जापान में इसे लेकर पहले से नियम-कानून हैं। कनाडा और अमेरिका में इस पर मौजूदा वित्तीय नियम-कानून लागू हैं। (Image- Pexels)

Crypto News: वैश्विक स्तर पर वित्तीय सिस्टम पर दबाव दिख रहा है। ऐसे में दुनिया के बड़े देश एक साथ मिलकर इससे निपटने की कोशिश में हैं। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों का समूह G7 क्रिप्टोकरेंसीज पर सख्ती करने की तैयारी में है। जापान की न्यूज एजेंसी के मुताबिक कारोबारी पारदर्शिता बढ़ाने और कंज्यूमर्स के हितों की सुरक्षा के लिए क्रिप्टोकरेंसीज पर ये देश वैश्विक नियम तय करेंगे। जी7 की यह बैठक जापान के हिरोशिमा शहर में 19-21 मई के बीच होगी। उससे पहले वाशिंगटन में अगले महीने के मध्य में जी20 देशों की बैठक में वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंकों के गवर्नर इसे लेकर चर्चा कर सकते हैं। क्रिप्टो को लेकर फाइनल फ्रेमवर्क इस साल जुलाई तक तय करने का लक्ष्य है। जी7 देशों में अमेरिका, कनाडा, फ़्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और ब्रिटेन शामिल हैं।

क्रिप्टो की मौजूदा स्थिति की बात करें तो जापान में इसे लेकर पहले से नियम-कानून हैं। कनाडा और अमेरिका में इस पर मौजूदा नियम-कानून लागू हैं। भारत की बात करें तो यह क्रिप्टो एसेट्स से मुनाफे पर 30 फीसदी टैक्स का प्रावधान है जिस पर सरचार्ज और 4 फीसदी सेस अतिरिक्त है। वहीं इसकी बिक्री पर 1 फीसदी टीडीएस भी है।

Kalyan Jewellers Share Price: एक ब्लॉक डील के चलते 11% टूट गया शेयर, निवेश के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटजी

क्रिप्टो एक्सचेंज के ढहने के बाद अब बैंकों के डूबने पर बढ़ी चिंता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें