Crypto News: वैश्विक स्तर पर वित्तीय सिस्टम पर दबाव दिख रहा है। ऐसे में दुनिया के बड़े देश एक साथ मिलकर इससे निपटने की कोशिश में हैं। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों का समूह G7 क्रिप्टोकरेंसीज पर सख्ती करने की तैयारी में है। जापान की न्यूज एजेंसी के मुताबिक कारोबारी पारदर्शिता बढ़ाने और कंज्यूमर्स के हितों की सुरक्षा के लिए क्रिप्टोकरेंसीज पर ये देश वैश्विक नियम तय करेंगे। जी7 की यह बैठक जापान के हिरोशिमा शहर में 19-21 मई के बीच होगी। उससे पहले वाशिंगटन में अगले महीने के मध्य में जी20 देशों की बैठक में वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंकों के गवर्नर इसे लेकर चर्चा कर सकते हैं। क्रिप्टो को लेकर फाइनल फ्रेमवर्क इस साल जुलाई तक तय करने का लक्ष्य है। जी7 देशों में अमेरिका, कनाडा, फ़्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और ब्रिटेन शामिल हैं।