दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन (Amazon) में इस साल दो बार बड़े पैमाने पर छंटनी हो चुकी है और अब इसने लागत घटाने के लिए अनिश्चित इकनॉमिक माहौल में बड़ा फैसला किया है। कंपनी ने मुआवजे की योजना के तहत एंप्लॉयी स्टॉक अवार्ड को कम करने का फैसला किया है। कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि RSU (रिस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट्स) को कम करने का फैसला किया गया है। हालांकि यह फैसला फाइनल आउटलुक ईयर में लागू होगा और इस ईयर के पीरियड का खुलासा प्रवक्ता ने फिलहाल नहीं किया है। बता दें कि मौजूदा आर्थिक परिस्थितियों में आईटी सेक्टर को बड़े झटके लग रहे हैं और इसमें बड़े पैमाने पर छंटनी हो रही है। कंपनियां लागत में कटौती कर रही हैं और अमेजन भी इसमें शामिल है।