Get App

भारत से 6 अरब डॉलर के iPhone का किया एक्सपोर्ट, ट्रंप की धमकी के बीच Apple ने बनाया रिकॉर्ड

Apple ने भारत से iPhone एक्सपोर्ट का नया रिकॉर्ड बनाया है। अमेरिकी टेक कंपनी Apple ने 6 अरब डॉलर के iPhone भेजे। जानिए Apple ने आईफोन की रिकॉर्ड शिपमेंट कैसे की और उस पर ट्रंप टैरिफ का क्या असर होगा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 03, 2025 पर 10:27 PM
भारत से 6 अरब डॉलर के iPhone का किया एक्सपोर्ट, ट्रंप की धमकी के बीच Apple ने बनाया रिकॉर्ड
भारत से कुल स्मार्टफोन एक्सपोर्ट 58% बढ़कर 7.72 अरब डॉलर पर पहुंच गया

भारत में Apple के वेंडर्स ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में रिकॉर्ड 6 अरब डॉलर के iPhone एक्सपोर्ट किए हैं। यह पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 82% की तेज वृद्धि है। Business Standard की रिपोर्ट के अनुसार, यह आंकड़े उन वेंडर्स द्वारा सरकार को साझा किए गए हैं जो Apple के लिए भारत में मैन्युफैक्चरिंग करते हैं।

यह Apple का अब तक का सबसे मजबूत क्वार्टर रहा है और साथ ही भारत के लिए भी अब तक का सबसे अधिक स्मार्टफोन एक्सपोर्ट वाला तिमाही बन गया है।

कुल स्मार्टफोन एक्सपोर्ट 7.72 अरब डॉलर के पार

Apple की मजबूत परफॉर्मेंस की बदौलत भारत से कुल स्मार्टफोन एक्सपोर्ट 58% बढ़कर 7.72 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में यह 4.9 अरब डॉलर था। अकेले Apple ने कुल एक्सपोर्ट का लगभग 78% हिस्सा योगदान किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें