भारत में Apple के वेंडर्स ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में रिकॉर्ड 6 अरब डॉलर के iPhone एक्सपोर्ट किए हैं। यह पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 82% की तेज वृद्धि है। Business Standard की रिपोर्ट के अनुसार, यह आंकड़े उन वेंडर्स द्वारा सरकार को साझा किए गए हैं जो Apple के लिए भारत में मैन्युफैक्चरिंग करते हैं।