Fiscal Deficit: भारत सरकार का फिस्कल डेफिसिट यानी वित्तीय घाटा मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों (अप्रैल से दिसंबर 2022) में बढ़कर 9.93 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह इस वित्त वर्ष के कुल लक्ष्य का करीब 59.8 फीसदी है। सरकार ने मंगलवार 31 जनवरी को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। पिछले वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में वित्तीय घाटा कुल लक्ष्य का 50.4 फीसदी रहा था।
