Get App

Fiscal Deficit: सरकार का वित्तीय घाटा वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में बढ़कर ₹9.93 लाख करोड़ पहुंचा, कुल लक्ष्य का 59.8%

Fiscal Deficit: भारत सरकार का फिस्कल डेफिसिट यानी वित्तीय घाटा मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों (अप्रैल से दिसंबर 2022) में बढ़कर 9.93 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह इस वित्त वर्ष के कुल लक्ष्य का करीब 59.8 फीसदी है। सरकार ने मंगलवार 31 जनवरी को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 31, 2023 पर 5:35 PM
Fiscal Deficit: सरकार का वित्तीय घाटा वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में बढ़कर ₹9.93 लाख करोड़ पहुंचा, कुल लक्ष्य का 59.8%
केंद्र सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में फिस्कल डेफिसिट को जीडीपी के 6.4% पर रखने का लक्ष्य रखा है

Fiscal Deficit: भारत सरकार का फिस्कल डेफिसिट यानी वित्तीय घाटा मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों (अप्रैल से दिसंबर 2022) में बढ़कर 9.93 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह इस वित्त वर्ष के कुल लक्ष्य का करीब 59.8 फीसदी है। सरकार ने मंगलवार 31 जनवरी को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। पिछले वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में वित्तीय घाटा कुल लक्ष्य का 50.4 फीसदी रहा था।

सरकार ने बताया कि अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान उसे टैक्स कलेक्शन से 21.7 लाख करोड़ रुपये की आमदनी हुई। यह वित्त वर्ष 2023 के कुल बजटीय अनुमान का 80.3 फीसदी है। पिछले साल इसी अवधि में रहे सरकार का टैक्स से 19.2 लाख करोड़ की आय हुई थी।

वहीं दूसरी तरफ सरकार का पूंजीगत खर्च (Captial Expenditure) वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में 4.9 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में रहे 3.9 लाख करोड़ के आंकड़े से अधिक है।

केंद्र सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में फिस्कल डेफिसिट को 16.61 लाख करोड़ रुपये पर रखने का लक्ष्य रखा है, जो देश की कुल जीडीपी का 6.4 फीसदी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें