अरबों डॉलर के फंड्स की कमी के चलते क्रिप्टो एक्सचेंज (Crypto Exchange) FTX ढह चुका है और अब सामने आ रहा है कि ग्राहकों के 100 करोड़-200 करोड़ डॉलर का कहीं कुछ पता नहीं चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक ग्राहकों के कम से कम 100 करोड़ डॉलर खत्म हो गए हैं। न्यूज एजेंसी रायटर्स को मिली जानकारी के मुताबिक एफटीएक्स के फाउंडर सैम बैंकमैन-फ्रॉयड ने गुप्त रूप से ग्राहकों के फंड से 1000 करोड़ डॉलर एफटीएक्स से बैंकमैन-फ्रॉयड की ट्रेडिंग कंपनी अलामीडा रिसर्च (Almeda Research) को भेज दिए। अब इस फंड का एक बड़ा हिस्सा गायब हो गया है। एक सूत्र के मुताबिक 170 करोड़ डॉलर (13.7 हजार करोड़ रुपये) गायब हुए हैं जबकि दूसरे सूत्र के मुताबिक यह रकम 100 करोड़ डॉलर (8 हजार करोड़ रुपये) से 200 डॉलर (16 हजार करोड़ रुपये) के बीच हो सकती है।