Get App

FTX की गिरावट ने बढ़ाई चिंता, 2008 के Lehman Brothers के झटके से होने लगी तुलना

करीब 14 साल पहले वर्ष 2008 में लेहमन ब्रदर्स (Lehman Brothers) के झटके से पूरी दुनिया हिल गई थी और दुनिया को वैश्विक मंदी झेलना पड़ा था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 15, 2022 पर 11:47 AM
FTX की गिरावट ने बढ़ाई चिंता, 2008 के Lehman Brothers के झटके से होने लगी तुलना
इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि टोरंटो में लिस्टेड क्रिप्टो माइनिंग कंपनियों को अभी और झटका झेलना पड़ सकता है यानी दिवालिएपन के घटनाक्रम की यह शुरुआत भर है।

दिग्गज क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स (FTX) दिवालिया होने की कगार पर है। हालांकि खतरा अभी टला नहीं है। इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि टोरंटो में लिस्टेड क्रिप्टो माइनिंग कंपनियों को अभी और झटका झेलना पड़ सकता है यानी दिवालिएपन के घटनाक्रम की यह शुरुआत भर है। जानकारों के मुताबिक सैन-बैंकमैन-फ्रॉयड की एफटीएक्स के ढहने से डिजिटल एसेट्स में निवेशकों का भरोसा डगमगा रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के भाव (BitCoin Price) सोमवार को 15804.76 डॉलर (12.86 लाख रुपये) तक फिसल गए थे और यह 5 नवंबर से लेकर करीब 25 फीसदी फिसल चुका है।

हाईव ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजीज के एग्जेक्यूटिव चेयरमैन का कहना है कि क्रिप्टोकरेंसीज के गिरते भाव ने माइनर्स के हाथ बांध दिए हैं और इस सेक्टर को दिए गए कर्ज पर डूबने का खतरा दिख रहा है। फ्रैंक होम्स के मुताबिक एफटीएक्स के बाद अभी दिवालिया होने की और घटनाएं सामने आ सकती हैं।

Fusion Micro Finance Listing: आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग ने किया निराश, 2% डिस्काउंट पर शेयरों की शुरुआत, अब क्या करें निवेशक?

2008 के वैश्विक मंदी की शुरुआत से हो रही तुलना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें