दिग्गज क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स (FTX) दिवालिया होने की कगार पर है। हालांकि खतरा अभी टला नहीं है। इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि टोरंटो में लिस्टेड क्रिप्टो माइनिंग कंपनियों को अभी और झटका झेलना पड़ सकता है यानी दिवालिएपन के घटनाक्रम की यह शुरुआत भर है। जानकारों के मुताबिक सैन-बैंकमैन-फ्रॉयड की एफटीएक्स के ढहने से डिजिटल एसेट्स में निवेशकों का भरोसा डगमगा रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के भाव (BitCoin Price) सोमवार को 15804.76 डॉलर (12.86 लाख रुपये) तक फिसल गए थे और यह 5 नवंबर से लेकर करीब 25 फीसदी फिसल चुका है।