Get App

बजट 2023: Vivad se Vishwas के दूसरे पार्ट का ऐलान, MSMEs को नहीं होगी पैसों की कमी, इंडस्ट्री ने किया स्वागत

Budget 2023- Vivad se Vishwas II: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कंपनियों से जुड़े मामलों के निपटारे के लिए एक खास योजना को फिर से शुरू करने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने इस योजना को विवाद से विश्वास-2 (Vivad se Vishwas-2) यानी पुरानी योजना के अगला पार्ट कहा है। इसके अलावा MSMEs के लिए भी बजट में राहत का ऐलान किया गया है जिससे इन्हें वित्तीय तौर पर बड़ा सपोर्ट मिलेगा

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Feb 01, 2023 पर 8:16 PM
बजट 2023: Vivad se Vishwas के दूसरे पार्ट का ऐलान, MSMEs को नहीं होगी पैसों की कमी, इंडस्ट्री ने किया स्वागत
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट में कई बड़े ऐलान किए। भारतीय इंडस्ट्री, कारोबार और उद्यमिता को बढाने वाली टॉप बॉडी पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट साकेत डालमिया ने इसे मांग और निवेश को प्रोत्साहित करने वाला ग्रोथ-ओरिएंटेड बजट कहा है।

Budget 2023- Vivad se Vishwas II: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कंपनियों से जुड़े मामलों के निपटारे के लिए एक खास योजना को फिर से शुरू करने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने इस योजना को विवाद से विश्वास-2 (Vivad se Vishwas-2) यानी पुरानी योजना के अगला पार्ट कहा है। इसके अलावा MSMEs के लिए भी बजट में राहत का ऐलान किया गया है जिससे इन्हें वित्तीय तौर पर बड़ा सपोर्ट मिलेगा। विवाद से विश्वास योजना को पहली बार दो साल पहले एक फरवरी 2020 को शुरू किया गया था जिसके तहत टैक्स पेमेंट से जुड़े विवादों का निपटारा किया जाता है। इसे एक तरह से कोर्ट से बाहर मामले के निपटारे का तरीका कह सकते हैं।

क्या है Vivad se Vishwas 2 में

वित्त मंत्री के ऐलान के मुताबिक सरकार और सरकारी अंडरटेकिंग्स के कांट्रैक्चुअल डिस्प्यूट्स को निपटारे के लिए इस योजना को लाया गया है। जिन मामलों में अभी कोर्ट में मामला चल रहा है, उसके लिए स्टैंडर्ड शर्तों के साथ यह सेटलमेंट स्कीम लाया गया है जो पूरी तरह से दोनों पार्टियों की स्वेच्छा पर है। इसके तहत विवाद किस स्तर पर पेंडिंग है, उसके हिसाब से सेटलमेंट की शर्तें तय होंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें