Get App

Budget 2023 : बजट में 5 लाख रुपये हो सकती है आयकर छूट की सीमा, इकोनॉमी को मिलेगा बूस्ट

Budget 2023 : सरकार यूनियन बजट 2023 में आयकर छूट पर बड़ा ऐलान कर सकती है। इसके तहत टैक्स एग्जम्प्शन लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये की जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो कंज्यूमर्स के हाथों में ज्यादा पैसा बचेगा। इससे जहां खपत बढ़ेगी, वहीं आर्थिक विकास को भी गति मिल सकती है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Jan 19, 2023 पर 9:14 AM
Budget 2023 : बजट में 5 लाख रुपये हो सकती है आयकर छूट की सीमा, इकोनॉमी को मिलेगा बूस्ट
Budget 2023 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश करेंगी

Budget 2023 : सरकार यूनियन बजट 2023-24 में इनकम टैक्स एग्जम्प्शन (income tax exemption) की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर सकती है जो फिलहाल 2.5 लाख रुपये है। आईएएनएस ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। अगर ऐसा होता है तो टैक्सपेयर्स यानी कंज्यूमर्स के हाथों में खर्च के लिए ज्यादा पैसा बचेगा। सूत्रों ने कहा कि इससे जहां खपत बढ़ेगी, वहीं आर्थिक विकास को भी गति मिल सकती है। अभी तक 2.5 लाख रुपये की आय पर कोई इनकम टैक्स (income tax) नहीं लगता है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश करेंगी।

सीनियर सिटीजंस के लिए यह है टैक्स लिमिट

अभी तक 60-80 साल के आयु वर्ग के लोगों के लिए टैक्स एग्जम्प्शन लिमिट 3 लाख रुपये है। वहीं 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए यह लिमिट 5 लाख रुपये है। सूत्रों ने कहा कि सरकार के इस कदम से निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें