बजट 2023 : भारत का रिटेल मार्केट 2030 तक बढ़कर 1.4 लाख करोड़ डॉलर का होने का अनुमान है, जो 2020 में 80 हजार करोड़ डॉलर का था। इसकी मुख्य वजह तेजी से बढ़ता शहरीकरण और इनकम ग्रोथ है। 2020-21 में महामारी के चलते रिटेल सेक्टर (retail sector expectation) को खासी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। इसलिए, सेक्टर को रिवाइव करने के लिए यूनियन बजट में कई कदम उठाए जाने की जरूरत है। वहीं, रूरल सेक्टर से डिमांड महामारी के बाद से कमजोर बनी हई है। रूरल इकोनॉमी की भारत के जीडीपी में लगभग 50 फीसदी हिस्सेदारी है। अगर, बजट में गांवों के लिए ऐलान होंगे तो उससे भी रिटेल सेक्टर को सपोर्ट मिलेगा।