नई एनडीए सरकार का फोकस पावर सेक्टर पर बने रहने की उम्मीद है। इस साल 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पावर सेक्टर के लिए 28,352 करोड़ रुपये का एलोकेशन किया था। यह फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के 18,945 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान से 50 फीसदी ज्यादा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि FY25 के फुल बजट में भी सरकार का फोकस पावर सेक्टर खासकर रिन्यूएबल एनर्जी पर बना रहेगा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के जुलाई के तीसरे हफ्ते में यूनियन बजट पेश करने की उम्मीद है।